undefined

दिनदहाड़े रेप, रातभर गांजा, जिसे भी देखना है यूपी आजाः अखिलेश

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कहते हैं कि ठोक दो इसीलिए पुलिस और जनता ये समझ ही नहीं पाती कि वे किसे ठोंक रहे हैं।

दिनदहाड़े रेप, रातभर गांजा, जिसे भी देखना है यूपी आजाः अखिलेश
X

अलीगढ़। विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच सियासी बयानों के नुकीले होते भालो के बीच अलीगढ़ के टप्पल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान महापंचायत में भाजपा को जमकर कोसा। उन्होंने यूपी पर तंज कसते हुए कहा कि दिनदहाड़े रेप, रातभर गांजा, जिसे भी देखना है यूपी आजा।

किसानों को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि सत्ता के लालच में दिल्ली में बैठे शासक अंधे और बहरे हो चुके हैं। उन्हें ना तो लाखों किसानों का दर्द दिख रहा है और ना महिलाओं की पीडा। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'दिनदहाड़े रेप और रात भर गांजा, जिसे भी देखना हो वो यूपी आजा।' अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कहते हैं कि ठोक दो इसीलिए पुलिस और जनता ये समझ ही नहीं पाती कि वे किसे ठोंक रहे हैं। किसान आंदोलन के दौरान करीब 200 से ज्यादा किसानों की जान चली गई और केंद्र सरकार आंदोलन कर रहे किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। किसानों के पास घमंडी सरकार को सत्ता से हटाने की पूरी शक्ति है और वे इसका जवाब देंगे।

Next Story