प्रेमी युगल का एक ही चिता पर शव जलाया
आरोप है कि परिवारवालों ने छुपकर प्रेमी युगल का एक ही चिता पर शव जला दिया। पुलिस आने की भनक लगते ही परिजन मौके से फरार हो गए। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक लाश जल चुकी थी।

X
Rishiraj Rahi13 Feb 2021 3:22 PM IST
संतकबीरनगर। आॅनर किलिंग तथा प्रेमी युगल का शव एक ही चिता पर जलाने के बाद सनसनी फैल गई।
संतकबीरनगर में प्रेमी युगल का एक ही चिता पर शव जलाने से सनसनी फैल गई। आरोप है कि परिवारवालों ने छुपकर प्रेमी युगल का एक ही चिता पर शव जला दिया। पुलिस आने की भनक लगते ही परिजन मौके से फरार हो गए। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक लाश जल चुकी थी। पता चला है कि सागर और कंचन धनघटा और महुली थाना क्षेत्र के निवासी थे। महुली थाना क्षेत्र के बारीडीहा कुआनो नदी के तट का ये मामला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स के साथ खुद एसपी मौके पर पहुंचे और जांच की। अब पुलिस शव जलाने वाले लोगों की तलाश में जुटी है।
Next Story