undefined

प्रेमी युगल का एक ही चिता पर शव जलाया

आरोप है कि परिवारवालों ने छुपकर प्रेमी युगल का एक ही चिता पर शव जला दिया। पुलिस आने की भनक लगते ही परिजन मौके से फरार हो गए। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक लाश जल चुकी थी।

प्रेमी युगल का एक ही चिता पर शव जलाया
X

संतकबीरनगर। आॅनर किलिंग तथा प्रेमी युगल का शव एक ही चिता पर जलाने के बाद सनसनी फैल गई।

संतकबीरनगर में प्रेमी युगल का एक ही चिता पर शव जलाने से सनसनी फैल गई। आरोप है कि परिवारवालों ने छुपकर प्रेमी युगल का एक ही चिता पर शव जला दिया। पुलिस आने की भनक लगते ही परिजन मौके से फरार हो गए। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक लाश जल चुकी थी। पता चला है कि सागर और कंचन धनघटा और महुली थाना क्षेत्र के निवासी थे। महुली थाना क्षेत्र के बारीडीहा कुआनो नदी के तट का ये मामला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स के साथ खुद एसपी मौके पर पहुंचे और जांच की। अब पुलिस शव जलाने वाले लोगों की तलाश में जुटी है।

Next Story