undefined

शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए देवबन्द पुलिस व आर ए एफ ने किया फ्लैग मार्च

सीओ रविकांत पाराशर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सोनकर एवं आर ए एफ के कमाडेंट पुलिस टीम व आर ए एफ की बटालियन के साथ फ्लैफ मार्च मे मौजूद

शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए देवबन्द पुलिस व आर ए एफ ने किया फ्लैग मार्च
X

देवबंद। एसएसपी रोहित सजवान के दिशा निर्देशों के अनुक्रम मे पूरे जनपद मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकाले जा रहे फ्लैग मार्च मे सोमवार को देवबन्द मे खानकह पुलिस चौकी से फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था कायम रखने ,अपराधी व शरारती तत्वों को सख्त संदेश देने का काम पुलिस के द्वारा दिया गया ।जिससे अवैध धंधे अपराधी व शरारती तत्वों मे भय फ़ैले और जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास बड़े । ये फ्लैग खानकह चौकी से शुरू होकर दारुल उलूम एरिया से होता हुआ मेन बाजार , सरसटा बाजार , एमबीडी चौक रेलवे रोड होते पूरे नगर मे निकाला गया!

फ्लैग मार्च मे सीओ रविकांत पाराशर, थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर, आर ए एफ के कमाडेंट,खानकह चौकी इंचार्ज राकेश पँवार, मंगलौर चौकी इंचार्ज संजय यादव, कमलेश यादव, कपिल राणा, संदीप भाटी, अरुण कुमार, पवन सिरोही, सहित पुलिस व आर ए एफ के जवान शामिल रहे।

Next Story