देवबन्द थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर का जुआरी गैंग पर कड़ा प्रहार, आठ जुआरी किये गिरफ्तार नकदी बरामद की

X
Ankit Jain3 Jun 2025 1:36 PM IST
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व मे मंगलौर चौकी इंचार्ज संजय यादव व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता बीबीपुर रोड से पकड़े जुआरी
डीआईजी अभिषेक सिंह के कड़े निर्देशन मे एवं एसएसपी रोहित सजवान के दिशा निर्देशन मे एसपी ग्रामीण सागर जैन व सीओ रविकांत के पर्यवेक्षण मे व थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के कुशल नेतृत्व मे मंगलौर चौकी इंचार्ज संजय यादव ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ बीबीपुर रोड पर चल रहे जुआ के अड्डे पर छापा मारकर आठ जुआरी गिरफ्तार किए और उनसे 3960 रुपए व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गए है पुलिस सभी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाही कर रही है!
जुआरीयों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे मंगलौर चौकी इंचार्ज संजय यादव, संदीप भाटी, गोविन्द, पवन सिरोही, सतेन्द्र, राहुल छोकर, विकास शामिल रहे।
Next Story