तीसरी बेटी के जन्म पर कलह, तीनों बच्चियों के साथ मां का शव फांसी पर लटका मिला
बेटी के जन्म लेने पर एक मां और उसकी तीन बेटियों का शव एक ही फंदे से फांसी पर लटका मिला। यह नजारा देखकर ग्रामीण हक्के बक्के रह गए।
औरैया। एक दिल दहला देने वाली घटना में बेटी के जन्म लेने पर एक मां और उसकी तीन बेटियों का शव एक ही फंदे से फांसी पर लटका मिला। यह नजारा देखकर ग्रामीण हक्के बक्के रह गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसपी ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की।
जिले में दिबियापुर के सेहुद गांव का निवासी कुलदीप सिंह मजदूरी करके परिवार का पेट पालता है। उसका भाई व पिता दिबियापुर में रहते है और दूसरी ओर गांव में पत्नी साधना व बच्चों के साथ रह रहा था। बताया गया है कि कुलदीप को दो पुत्रियां सात साल की गुंजन और 8 साल की अंजुम है। 15 दिन पहले साधना ने तीसरी बेटी को जन्म दिया तो घर में इसे लेकर विवाद हो गया था। आज भी सुबह कुलदीप मजदूरी करने के लिए निकल गया। पडौस के लोगों ने देर तक साधना और उसकी बच्चियों को बाहर न देखकर खिड़की से अंदर झांका तो तीन बच्चियों के साथ एक ही साड़ी के फंदे से साधना को फांसी पर लटका देखकर सिहर उठे। उन्होंने शोर मचाया तो वहां भीड एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तथा एसपी सुनीति ने भी वहां पहुंच कर ग्रामीणों से मामले को लेकर पूछताछ की। शक के आधार पर पुलिस ने कुलदीप को हिरासत में लिया है। शक है कि कहीं पति ने हत्या करके शव फांसी पर तो नहीं लटकाए हैं। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।