undefined

जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या

बुधवार की रात जब वह गगहा-गजपुर मोड़ पर इंटर कालेज के बगल में एक टीनशेड में बैठकर बात कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार दो युवक आए और उनके ऊपर अंधाधुंध गोली चलाकर फरार हो गए। परिवारीजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या
X

गोरखपुर। बुधवार की रात गगहा-गजपुर मोड़ पर इंटर कालेज के पास जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की तैयारी कर रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। चुनावी रंजिश के साथ ही अन्य रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

पुलिस के अनुसार गगहा निवासी कन्हैया लाल के बेटे रितेश गगहा के वार्ड नम्बर 51 से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उनके होर्डिंग-बैनर गगहा इलाके में लगाए जा रहे थे। बताया गया है कि बुधवार की रात जब वह गगहा-गजपुर मोड़ पर इंटर कालेज के बगल में एक टीनशेड में बैठकर बात कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार दो युवक आए और उनके ऊपर अंधाधुंध गोली चलाकर फरार हो गए। परिवारीजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिर में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस इसे चुनावी रंजिश के साथ ही अन्य रंजिश से जोड़कर जांच कर रही है। रितेश ने पिछले बार भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था लेकिन काफी कम वोटों से हार गए थे।

Next Story