undefined

महिला पुलिसकर्मी के उत्पीडन पर जिले के सिपाही ने की आत्महत्या की

सुनील सिंह 30 पुत्र नरेश की वर्तमान तैनाती खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर थी। जबकि, उनकी पत्नी सुमन और बच्चे पुलिस लाइन परिसर स्थित क्वार्टर में ही रहते हैं।

महिला पुलिसकर्मी के उत्पीडन पर जिले के सिपाही ने की आत्महत्या की
X

बुलंदशहर। महिला सिपाही द्वारा आर्थिक व दैहिक शोषण से क्षुब्ध होकर मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के निवासी एक युवा पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर पुलिस विभाग में शोक है। कोतवाली देहात क्षेत्र में तैनात सिपाही सुनील ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस को मौके से मिले पांच सुसाइड नोट मिले हैं। इसमें उसने एक महिला सिपाही से अवैध संबंध के चलते उसके द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी करने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ उक्त महिला कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है। सुनील ने खुदकुशी से पूर्व अपनी पत्नी सुमन के नाम भी एक मार्मिक पत्र लिखते हुए उससे उसका साथ छोडने की बात कहते हुए बच्चों का ख्याल रखने के लिए लिखा है।

बुलंदशहर में खाकी के लिए एक के बाद एक दर्दनाक खबरें आ रही है। गत एक जनवरी को अनूपशहर कोतवाली में तैनात शामली निवासी महिला दरोगा आरजू पंवार ने अपने किराए के घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद तीन जनवरी को कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र के गांव हसनपुर में सिपाही कमल सिंह ने गोली मारकर जान दे दी थी। गत दिवस कोतवाली देहात पुलिस को भूड़ चैराहे के नजदीक न्यू राज होटल में सिपाही सुनील ने आत्महत्या कर ली। होटल कर्मियों ने बताया कि सिपाही के कमरे में रूका था। इसके बाद उसके दरवाजा न खोले जाने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा। पुलिस यह देखकर हतप्रभ रह गई कि वहां सिपाही का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। उसकी पहचान थाना खुर्जा देहात पर तैनात आरक्षी सुनील कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र नरेश चन्द्र निवासी ग्राम कुल्हेडा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों को कमरे के अंदर से पांच सुसाइड नोट मिले। एसएसपी के अनुसार इन सुसाइड नोट में एक महिला कांस्टेबिल द्वारा अवैध संबंधों के चलते प्रताड़ित करने की बात सामने आने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर महिला कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है।

इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो उनका रोरोकर बुरा हाल था। मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव कुलछेड़ी निवासी सुनील सिंह 30 पुत्र नरेश की वर्तमान तैनाती खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर थी। जबकि, उनकी पत्नी सुमन और बच्चे पुलिस लाइन परिसर स्थित क्वार्टर में ही रहते हैं। परिजनों के अनुसर वह सोमवार को ड्यूटी पर गए थे। वहां शाम को ड्यूटी समाप्त कर वह घर के लिए निकले, लेकिन अपने घर नहीं गए। इसके बाद उन्होंने अपना फोन भी बंद कर लिया। परिजनों को इसकी चिंता हुइ तो काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। बाद में पता चला कि उन्होंने भूड़ चैराहे के निकट स्थित एक होटल में कमरा सोमवार रात को किराए पर लिया था। जहां उन्होंने रात में अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की। वहीं, मंगलवार सुबह होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि सिपाही ने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस के अनुसार मौके से पांच पन्नों के तीन अलग-अलग सुसाइड नोट बरामद किए हैं। जिसमें उन्होंने एक महिला सिपाही पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला कांस्टेबल का नाम, फोन नंबर पता और वर्तमान तैनाती लिखकर सिपाही ने खुदकुशी से पूर्व उसे चरित्रहीन, जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शादी करने, स्वजन को छोडने और मानसिक रूप से उत्पीडन करने का आरोप लगाया है। सुनील ने खुदकुशी से पूर्व अपनी पत्नी सुमन के नाम भी एक पत्र लिखा है, जिसमें महिला कांस्टेबल द्वारा उत्पीडन करने की बात लिखी है। साथ छोडने की बात कहते हुए बच्चों का ख्याल रखने की भी बात कही है। आज शव को पोस्टमाटम के बाद पुलिस लाइन लाया गया और वहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Next Story