undefined

डाॅक्टर ने शादी का वादा कर डाॅक्टर को दिया धोखा

गुरुग्राम, हरियाणा निवासी एक महिला डाॅक्टर की करीब सात साल पहले उसी अस्पताल में मेरठ निवासी एक डाॅक्टर से दोस्ती हो गई थी। दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे। आरोप है कि इस दौरान आरोपी डाॅक्टर ने शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाए। इस बीच महिला का गर्भपात भी करा दिया गया।

डाॅक्टर ने शादी का वादा कर डाॅक्टर को दिया धोखा
X

मेरठ । एक डाॅक्टर द्वारा हरियाणा की डाॅक्टर युवती से शादी का वादा कर संबंध बनाए और गर्भपात भी करा दिया। बाद में उसने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली। पीड़िता ने रविवार शाम अपने वकील के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर आरोपी डाॅक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गुरुग्राम, हरियाणा निवासी एक महिला डाॅक्टर की करीब सात साल पहले उसी अस्पताल में मेरठ निवासी एक डाॅक्टर से दोस्ती हो गई थी। दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे। आरोप है कि इस दौरान आरोपी डाॅक्टर ने शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाए। इस बीच महिला का गर्भपात भी करा दिया गया।

पीड़िता चिकित्सक ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब एक माह से उसे साथी डाॅक्टर के व्यवहार में बदलाव दिखा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, अचानक उसे डाॅक्टर की बहन की फेसबुक पर साथी चिकित्सक की शादी की जानकारी लग गई। महिला डाॅक्टर ने बताया कि उसने फेसबुक का हवाला देकर आरोपी डाॅक्टर से मुलाकात करने की बात कही तो आरोपी उसे धमकाने लगा। बड़ी मुश्किल में वह उसके मेरठ के घर का पता लगा पाई। वह सिविल लाइन क्षेत्र में आरोपी के घर पहुंची तो उसके पिता ने मिलने से इंकार कर दिया और जान से मारने तक की धमकी भी दी।

Next Story