दिनदहाड़े बाइक गिराकर दो को गोलियों से भूना
वाराणसी में अज्ञात बदमाशों ने नाटकीय अंदाज में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
वाराणसी। प्रदेश के बढ रहे अपराधों के बीच शुक्रवार सुबह वाराणसी में अज्ञात बदमाशों ने नाटकीय अंदाज में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद वहां सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जीटी रोड पर चैकाघाट के व्यस्त इलाके में पानी टंकी के पास सरेआम हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। हालांकि हत्यारे भागने में कामयाब हो गए। उनकी धरपकड के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि शिवपुर निवासी संजय सिंह और उसका साथी दीपक सुबह करीब दस बजे बाइक से चैकाघाट की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने संजय की बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद एक बदमाश ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस घटना से भीड भाड वाले इलाके में भगदड मच गई। पास से गुजर रहे सफाई कर्मी बाल्मिकी को भी गोली लग गई। गोली मारकर हथियार लहराते हुए बाइक सवार बदमाश भाग गए। इसके बाद लोगों ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को कबीरचैरा स्थित मंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां संजय और ट्राली चालक बाल्मिकी की मौत हो गई। दीपक को भर्ती कर लिया गया है। घटना के बाद बदमाशों की तलाश में अभियान शुरू किया गया है।