undefined

रविवार को लोनी बाॅर्डर बंद करके धरना देंगे किसान

17 जनवरी से लोनी बाॅर्डर पर भी धरना देकर पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

रविवार को लोनी बाॅर्डर बंद करके धरना देंगे किसान
X

बागपत। शुक्रवार को मोहल्ला मुंडाला में खाप चौधरी जितेंद्र धामा के आवास पर किसानों की पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें 17 जनवरी से लोनी बाॅर्डर पर भी धरना देकर पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

पंचायत की अध्यक्षता धामा खाप चैधरी जितेंद्र धामा और संचालन सुनील धामा सांकरौद ने किया। वक्ताओं ने कहा कि सिंघु बाॅर्डर के बंद होने से सारे वाहन दिल्ली शामली राजमार्ग से होते हुए लोनी बाॅर्डर से दिल्ली जा रहे है। अब किसान 17 जनवरी से लोनी बाॅर्डर को भी पूरी तरह से धरना देकर बंद करेंगे। कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। पंचायत में रालोद के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह, नीरज धामा, सुधीर चैधरी, देवेंद्र सिंह, नेपाल मास्टर, महिपाल, ओमवीर सभासद, हरपाल सिंह, राममेहर सिंह, किरणपाल, जयसिंह आदि किसान मौजूद रहे।

Next Story