undefined

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का शुल्क तय

निर्वाचन आयोग ने विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन प्रपत्र उपलब्ध करा दिए हैं। ये जनपद मुख्यालयों को भेजे जा रहे हैं।

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का शुल्क तय
X

लखनऊ। प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयारियों के बीच निर्वाचन आयोग ने विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन प्रपत्र उपलब्ध करा दिए हैं। ये जनपद मुख्यालयों को भेजे जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र आयोग से चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रत्याशी ले सकेंगे। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी देना पड़ेगा।

ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 150 रुपये

ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत पद के लिए 300 रुपये

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 500 रुपये

ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 800 रुपये

ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए अनंतिम वोटर लिस्ट जारी की जा चुकी है। इसे लेकर तमाम तरह की आपत्तियां आई हैं। किसी भी तरह का पक्षपात न करें। यदि कोई कर्मचारी लापरवाही या भेदभावपूर्ण तरीके से काम करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

Next Story