undefined

देहरादून शताब्दी ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग

घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। जन शताब्दी ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही रेल मंडल मुख्यालय पर खलबली मच गई। इसके बाद एडीआरएम एनएन सिंह समेत अन्य रेल अफसर मौके पर पहुंच गए। मुरादाबाद से डीआरएम भी मौके पर रवाना हो रहे हैं।

देहरादून शताब्दी ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग
X

मुरादाबाद। शनिवार को नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई। जैसे ही आग फैली ट्रेन को रोक दिया गया और तुरंत बोगी से ट्रेन से अलग कर दिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। जन शताब्दी ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही रेल मंडल मुख्यालय पर खलबली मच गई। इसके बाद एडीआरएम एनएन सिंह समेत अन्य रेल अफसर मौके पर पहुंच गए। मुरादाबाद से डीआरएम भी मौके पर रवाना हो रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। जिस समय कोच में आग लगी तब उसमें 35 यात्री सवार थे। उन्हें मौके पर ही अगले कोच में शिफ्ट कर दिया गया। डीसीएम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित है। सभी को देहरादून पहुंच दिया गया है।

Next Story