फ्रांस की घटना पर हत्या की बात कहने वाले शायर मुनव्वर राना के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मुनव्वर राना पर उनके बयान विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया गया है।
लखनऊ। फ्रांस में एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और हत्या के मामले में विवादित बयान देने वाले शायर मुनव्वर राना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सोमवार को यह एफआईआर सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पाण्डेय ने दर्ज कराई। इसमें मुनव्वर राना पर उनके बयान विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया गया है। इस मामले में आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए, 298,505(1)(बी), 505(2), 67,66 आईटी एक्ट लगाया गया है। रिपोर्ट में मुनव्वर राना द्वारा एक न्यूज चैनल को लखनऊ में दिए इंटरव्यू में विवादित बयान की चर्चा करते हुए कहा गया है कि इस बयान से विभिन्न समुदायों में वैमन्स्यता फैलने और सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इससे शांति भंग होने की भी आशंका है। मामले में जांच की जा रही है। जल्दी ही इसमें विधिक कार्रवाई भी की जायेगी।
मुनव्वर राना ने शनिवार को कहा था कि कोई हमारे माता-पिता या फिर भगवान का गंदा, आपत्तिजनक कार्टून बनाता है तो हम उसे मार देंगे। हालांकि अपने बयान को लेकर चैतरफा घिरने के बाद मुनव्वर राना ने सफाई पेश करते हुए कहा कि इस समय फ्रांस में जो कुछ भी हो रहा है, सब गलत है। इस्लामी मजहब से छेड़छाड़ करने वाला कार्टून बनाना भी गलत था और उस कार्टूनिस्ट या शिक्षक को मारने वाली घटना भी गलत है।