प्रधान पद के प्रत्याशी पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हडकंप, उम्मीदवार समेत पांच घायल
हमले में हरकरण के अलावा राजेश उर्फ लल्लू, उपेंद्र, अशोक, आदित्य और गोपी घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

X
Rishiraj Rahi2021-04-15 08:19:44.0
बागपत। प्रचार के बीच बागपत के अहेड़ा गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी और समर्थकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार चुनाव प्रचार के बीच हमलावरों ने जमकर फायरिंग भी की। अहेड़ा गांव निवासी प्रधान पद के प्रत्याशी हरकरण बुधवार को समर्थकों के साथ गांव में मतदाताओं के यहां वोट मांगने जा रहे थे। तभी गांव के कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग भी की गई। हमले में हरकरण के अलावा राजेश उर्फ लल्लू, उपेंद्र, अशोक, आदित्य और गोपी घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story