undefined

कोहरे का कोहराम, हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत, कई घायल

घने कोहरे के चलते सडकों पर मौत का कहर नजर आया। इस दौरान कई सड़क हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।

कोहरे का कोहराम, हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत, कई घायल
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नए साल के पहले दिन घने कोहरे के चलते सडकों पर मौत का कहर नजर आया। इस दौरान कई सड़क हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव में औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव के सामने घने कोहरे में सड़क घेरकर खड़े कंटेनर में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई। हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कोहराम मच गया। जैसे तैसे यात्री खिड़कियां तोड़ कर बस से कूदे। क्रेन की मदद से कंटेनर के अंदर 5 फिट तक घुसी बस को बाहर निकाला गया। बस में लगभग 70 से 75 यात्री सवार थे, जो कि लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे।

मृतकों में चालक सलाउद्दीन 35 पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी पितरौलिया थाना झंझारपुर ,मधुबनी बिहार, नसीम खान 23 पुत्र मोहम्मद मुस्लिम खान निवासी गौरा थाना सिमरी दरभंगा बिहार, .शौकत रजा 21 पुत्र जाफर हुसैन ,बुद्धेश्वरी थाना रामपुर अररिया बिहार व फारूक 14 पुत्र इसराइल मस्तान निवासी मतियारी थाना जोगीहाट अररिया बिहार शामिल हैं।

दूसरी ओर आगरा मंडल में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल भी हुए हैं। एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 85 पर कोहरे के कारण कई वाहन भिड़ गए। इससे दो लोगों की मौत हो गई है। माइल स्टोन 92 पर कई वाहन टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई।

मुरादाबाद में घने कोहरे में खड़े ट्रक म कार के घुस जाने से हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मुरादाबाद बिजनौर मार्ग पर छजलैट थानाक्षेत्र में दाढ़ी महमूदपुर गांव के पास खड़े ट्रक में इको कार घुस गई। पीछे से आ रही डीसीएम ने भी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मासूम समेत तीन की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। छजलैट के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 3.30 बजे दाढ़ी महमूदपुर थाना छजलैट के पास हादसा हुआ। मृतकों में प्रेम शंकर पुत्र मोहनलाल निवासी नथुवाला मजरा नवीगंज थाना शाहबाद जिला रामपुर, सावित्री पत्नी राम प्रसाद निवासी चंद्रपुरा की मिलक थाना मूंढा पांडे जनपद मुरादाबाद, वंश पुत्र कुंवर पाल निवासी मुंडिया मलकपुर थाना मूंढापांडे शामिल हैं।

एक अन्य हादसे में इटावा में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते आठ वाहन आपस मे टकरा गए, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया।

Next Story