undefined

कोरोना से पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद और सपा एमएलसी एसआरएस यादव की मौत

पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद और सपा एमएलसी एसआरएस यादव का दुखद निधन हो गया। ये दोनों बीते दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे।

कोरोना से पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद और सपा एमएलसी एसआरएस यादव की मौत
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस प्रकोप के बीच बांदा के रहने वाले पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद और सपा एमएलसी एसआरएस यादव का दुखद निधन हो गया। ये दोनों बीते दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे। इस सूचना के बाद विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया है।

लखनऊ में कोरोना का प्रकोप बढने के बाद कई बडे राजनेता इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है। बांदा के समाजवादी नेता व मंत्री 95 वर्षीय बुजुर्ग जमुना प्रसाद पांच दिन पहले कोरोना लखनऊ स्थित डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। यहां इलाज के दौरान जांच में उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई थी। बाद में उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। सोमवार की शाम साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया। 25 अक्टूबर 1925 को बांदा में जन्मे जमुना प्रसाद बोस ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में भी शामिल हुए थे। इसलिए लोग उन्हें बोस के नाम से संबोधित करने लगे थे।

समाजवादी पाटी के वरिष्ठ सलाहकारों में शुमार एसआरएस यादव का भी कोरोना के चलते निधन हो गया। 1989 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने पर मुलायम सिंह यादव ने एसआरएस को अपना ओएसडी बनाया था। इससे पहले कोआॅपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे। अपनी कडी पकड के चलते बाद में वे समाजवादी पार्टी में काफी मजबूत स्थान पर बने रहे।

इस बीच कोरोना पाॅजिटिव मिले आजमगढ़ फूलपुर कोतवाल शेर सिंह तोमर का भी लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। पीजीआई के कोविड अस्पताल में उनका निधन हो गया।

Next Story