undefined

पूर्व सपा विधायक उर्मिला राजपूत भूमाफिया घोषित

उर्मिला राजपूत के नाम दर्ज वफ्फ भूमि की कीमत तीन करोड़ तीस लाख रुपए है और इसकी वसीयत नहीं की जा सकती।

पूर्व सपा विधायक उर्मिला राजपूत भूमाफिया घोषित
X

फर्रुखाबाद । सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत को फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने भूमाफिया घोषित करने के साथ ही उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है।

नगर के मोहल्ला अमीन खां के रहने वाले नाहर सिंह राजपूत नेनूरपुर स्थिति वफ्फ की भूमि का अवैध कब्जा और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने की शिकायत डीएम से की थी। एसडीएम सदर ने मामले की जांच के बाद पाया कि चकबंदी के दौरान अभिलेखों में हेराफेरी कर वफ्फ का नाम हटाकर भूमि दूसरे लोगों के नाम दर्ज कर दी गई। एक वसीयत के आधार पर यह जमीन कुछ साल पहले चीनीग्राम निवासी अजादार जैदी के नाम दर्ज हो गई। इसके बाद दो अगस्त 2004 को तहसीलदार सदर के आदेश पर यह भूमि अपंजीकृत वसीयत के आधार पर उर्मिला राजपूत के नाम दर्ज कर दी गई, जबकि अजादार जैदी की मृत्यु 7 अप्रैल 2004 को हो चुकी थी। यह वसीयत मौत से एक दिन पहले यानी 6 अप्रैल 2004 को लिखी गई बताई गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उर्मिला राजपूत के नाम दर्ज वफ्फ भूमि की कीमत तीन करोड़ तीस लाख रुपए है और इसकी वसीयत नहीं की जा सकती। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि उर्मिला राजपूत ने अपने प्रभाव का अनुचित इस्तेमाल कर यह आदेश करा लिया। इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने उर्मिला राजपूत को भूमाफिया घोषित कर वफ्फ में दर्ज करने का आदेश किया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं।

Next Story