उत्तर प्रदेश में चार करोड़ लोगों को लगेगा पहले चरण में कोरोना का टीका
प्रदेश में अभी करीब 80 हजार लीटर वैक्सीन रखने की क्षमता को बढाकर 1.23 लाख लीटर किया जा रहा है। अगले माह तक कुल 2.03 लाख लीटर वैक्सीन रखने की व्यवस्था हो जाएगी।
लखनऊ। कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अभी से तैयारी पूरी कर चुकी है। इसके चलते पहले चरण में चार करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी है।
कोरोना के संकट के बीच प्रदेश में अभी करीब 80 हजार लीटर वैक्सीन रखने की क्षमता को बढाकर 1.23 लाख लीटर किया जा रहा है। अगले माह तक कुल 2.03 लाख लीटर वैक्सीन रखने की व्यवस्था हो जाएगी। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए एक समय में चार करोड़ लोगों को टीके लगाए जा सकेंगे। वैक्सीन के लिए जो आइ लाइंड रेफ्रीजिरेटर (आइएलआर) मंगवाए गए हैं उसमें दो डिग्री सेल्सियस से लेकर आठ डिग्री सेल्सियस के तापमान को बनाए रखने में मदद मिलेगी। कोरोना का टीका पहले स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को लगाया जाएगा। सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों से डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ का ब्योरा एकत्र किया जा रहा है। अब तक करीब सात लाख डाक्टर व स्टाफ का ब्योरा जुटा लिया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. डीएस नेगी के अनुसार पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगेंगे और फिर इनमें से टीका लगाने के लिए स्टाफ चिन्हित होगा। डाॅक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन की अलग-अलग टीम बनाई जाएगी। 15 दिसंबर तक तैयारी पूरी हो जाएगी।