undefined

ओएलएक्स पर पीएम का संसदीय कार्यालय बेचने का विज्ञापन देने के मामले में चार हिरासत में

इस संबंध में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि ओएलएक्स द्वारा उपलब्ध कराई गई जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर की मदद से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ओएलएक्स पर पीएम का संसदीय कार्यालय बेचने का विज्ञापन देने के मामले में चार हिरासत में
X

वाराणसी । जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को आॅनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर बिक्री का विज्ञापन पोस्ट करने के मामले में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। चारों से भेलूपुर थाने में पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो के साथ साढ़े सात करोड़ रुपये में इसकी बिक्री का विज्ञापन ओएलएक्स पर पोस्ट किया गया था। इसमें विक्रेता की जगह लक्ष्मीकांत ओझा नाम लिखा था। विज्ञापन में यह भी लिखा था कि हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्ड अप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी लिखा गया है। बृहस्पतिवार को ओएलएक्स का यह यह विज्ञापन सोशल मीडिया में वायरल होने लगा तो शाम के समय पुलिस ने उसे डिलीट करा दिया गया। इस संबंध में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि ओएलएक्स द्वारा उपलब्ध कराई गई जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर की मदद से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चारों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Next Story