undefined

कुशीनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार की मौतः बारह घायल

पटाखों के विस्फोट से सुबह-सुबह ही पूरा कस्बा दहल उठा। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने पहुंच गईं लेकिन तब तक आग और उससे होने वाले विस्फोट के कारण अगल-बगल के कई मकान भी इसकी चपेट में आ गए थेे।

कुशीनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार की मौतः बारह घायल
X


कुशीनगर। यूपी के जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे में आज प्रातः के समय करीब 7 बजे एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें झुलस कर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और बारह जख्मी हो गये।

बताया जाता है कि गोदाम में लगी आग के कारण पटाखों के विस्फोट से सुबह-सुबह ही पूरा कस्बा दहल उठा। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने पहुंच गईं लेकिन तब तक आग और उससे होने वाले विस्फोट के कारण अगल-बगल के कई मकान भी इसकी चपेट में आ गए थेे। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को तीन घण्टे लग गए। कप्तानगंज कस्बे का वार्ड नम्बर 11 काफी घनी आबादी वाला मौहल्ला है। इसी मौहल्ले के निवासी जावेद के मकान में अवैध पटाखे की फैक्ट्री है। बुधवार की सुबह अभी जावेद और उसके परिजन नींद से उठे ही थे कि रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। घर में रखे सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया। गोदाम में लगी आग के कारण एक के बाद एक पटाखे विस्फोट करने लगे। घर के सदस्य बाहर निकल कर अपनी जान बचाने की कोशिश करते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बगल के नबी हसन की मकान में भी आग लग गई। गली में मकान होने के कारण फायर ब्रिगेड को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुट गई मगर एक तरफ से आग पर जहां टीम काबू पा रही थी तो दूसरी तरफ के मकानों में आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अयोध्या प्रसाद सिंह ने मौके का जायजा लिया। एसपी विनोद कुमार सिंह के अनुसार इस घटना में कई लोग झुलसे हैं। तीन शव निकले गए जिसमे से एक की शिनाख्त नाजिया पुत्री अली हसन के रूप में हुई है। अन्य दोनों शव इतने जल चुके है कि पहचान मुश्किल है। आग में घिरे जावेद उसकी बीवी अनवरी, जावेद की मां फातिमा को निकला नही जा सका था। 12 लोग झुलस गए थे। जिन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इनमे चार की हालत बेहद नाजुक बताई गई है। एसपी ने चार मौतों की पुष्टि की है।

Next Story