यमुना एक्सप्रेस वे पर फर्राटे भरना पड़ेगा महंगा
नई दिल्ली। यमुना एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा गति से वाहन चलाना अब महंगा पड़ेगा। आपकी गाड़ी की गति पर ट्रैफिक पुलिस नहीं, बल्कि वहां लगे कैमरा नजर रखेंगे।
गौतमबुद्ध नगर में सड़क हादसों को रोकने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में शुक्रवार को बैठक हुई। इस बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे पर निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने पर कैमरा आधारित चालान प्रणाली के जरिए कार्रवाई करने का निर्देश देने समेत अहम फैसले किए गए।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिवाकर सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर 100 किमी प्रति घंटे के अधिक की रफ्तार पर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए यातायात पुलिस को कैमरा आधारित चालान प्रणाली के जरिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।