undefined

दलित महिला से गैंगरेप का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर अपराधियों को सजा दिलाएः मायावती

मौत के बाद बाल्मीकि समाज के आंदोलित होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पीएसी तैनात कर दी है।

दलित महिला से गैंगरेप का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर अपराधियों को सजा दिलाएः मायावती
X

गैंगरेप की शिकार दलित महिला की दिल्ली में मौत, दुखी मायावती ने किया ये ट्वीट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की शिकार हुई दलित युवती की मंगलवार सुबह दिल्ली में इलाज के दौरान मौत के बाद बाल्मीकि समाज के आंदोलित होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पीएसी तैनात कर दी है। उधर मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। पीड़िता की मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताते हुए मांग की है कि सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को सजा दिलाए।

मायावती ने ट्वीट किया है, यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद। सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग। बता दें अलीगढ़ के जेएन मेडिकल काॅलेज में पीड़िता पिछले एक हफ्ते से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी और सोमवार को ही उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्घ्पताल में शिफ्ट किया गया था। यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद। सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग।

Next Story