सरकार को किसानों की मांगों सुनना पड़ेगा: प्रियंका
प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान बिल पर को लेकर सवाल उठाए
X
नयन जागृति22 Sept 2020 4:04 PM IST
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान बिल पर को लेकर सवाल उठाए हैं।
प्रियंका गांधी ट्वीट किया है, "अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य का जिक्र बिल में क्यों नहीं है? बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी? सरकार ने किसान हितैषी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है? सरकार को किसानों की मांगों सुनना पड़ेगा।"
Next Story