undefined

मेरठ में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फंसे हैं मजदूर

हादसा उस समय हुआ, काफी संख्या में मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। आग लगने के बाद काफी मजदूर बाहर आ गए, लेकिन अभी भी कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। आग इतनी भीषण है कि दूर इलाके तक इसका धुआं और और आग की लपटें नजर आ रही हैं।

मेरठ में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फंसे हैं मजदूर
X

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पारस केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने काम शुरू कर दिया। बताया गया है कि फैक्ट्री में मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।

सूत्रों के अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र के नरहाड़ा इलाके में पारस केमिकल फैक्ट्री के नाम से पेंट बनाने की बड़ी फैक्ट्री में आज यह हादसा हुआ। संभवतः शाॅर्ट सर्किट के कारण इस फैक्ट्री में आग लग गई। उस समय हुआ, काफी संख्या में मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। आग लगने के बाद काफी मजदूर बाहर आ गए, लेकिन अभी भी कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। आग इतनी भीषण है कि दूर इलाके तक इसका धुआं और और आग की लपटें नजर आ रही हैं। बचाव अभियान में लगे लोगों का कहना है कि आग इस कदर भीषण है कि फैक्ट्री के अंदर घुसना आना मुश्किल है ।

Next Story