डिलीवरी फीस ना चुकाने पर नवजात को बेचने के आरोप में अस्पताल सील
डाॅक्टर द्वारा नवजात बच्चे को उसकी मां से छीनकर बेचने के सनसनीखेज आरोप के बीच अस्पताल को सील कर दिया गया है।
आगरा। नगर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद 30,000 रुपये का बिल ना चुकाने पर डाॅक्टर द्वारा नवजात बच्चे को उसकी मां से छीनकर बेचने के सनसनीखेज आरोप के बीच अस्पताल को सील कर दिया गया है। नवजात अभी लापता है।
सूत्रों के अनुसार शंभु नगर निवासी रिक्शा चालक शिव नारायण ने बताया कि 24 अगस्त को उसकी पत्नी बबिता को नगर के एक अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। इस दौरान बबिता ने बेटे को जन्म दिया। जब 25 अगस्त को उसे डिस्चार्ज किया जाना था तो अस्पताल ने 30,000 रुपये का बिल भुगतान करने को कहा। इसमें असफल रहने पर चिकित्सक ने बच्चे को उन्हें देने से इंकार करते हुए पहले भुगतान करने को कहा। आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने जबरन कुछ पैसे उसे दिए तथा एक कागज पर अंगूठे का निशान ले लेने के बाद अस्पताल से उन्हें जाने को कहा। अरोप है कि डाॅक्टर ने उनके बच्चे को अपने किसी रिश्तेदार को बेच दिया है। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील करने के साथ जांच शुरू कर दी। नवजता का ेअभी कुछ पता नहीं है। दूसरी ओर पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा कि यह मामला दो दिन से पुलिस के संज्ञान में है, लेकिन पीड़ित पक्ष एफआईआर लिखाने नहीं आया।