undefined

कोरोना के चलते यूपी में कब तक बंद रहें स्कूल जानिए

कोरोना के चलते यूपी में कब तक बंद रहें स्कूल जानिए
X

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का फैलाव लगातार बढ रहा है, ऐसे में लंबे समय से बंद स्कूल काॅलेजों को लेकर फिर से सवाल खडे हो रहे हैं। प्रदेश समेत देश भर में स्कूल और काॅलेज व अन्य शिक्षण संस्थान पिछले करीब 6 महीने से बंद हैं। इससे शिक्षण कार्य ठप्प होने से छात्र और अभिभावक दोनों परेशान है। अनलाॅक चार में स्कूलों को लेकर दिशा निर्देश जारी होने के बाद हालांकि अधिकतर राज्यों ने स्कूल खोले जाने को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं लेकिन अभी भी कोरोना जिस गति से फैल रहा है, उसे देखते हुए स्कूलों के खुलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है।

याद रहे कि अन लाॅक चार में केंद्र सरकार ने नए दिशानिर्देशों के अनुसार 21 सितंबर से नौवीं से 12वीं क्लास तक के स्कूल खोलने की बात कही थी। उत्तर प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर असमंजस की स्थिति कायम है। इस बीच प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल खोले जाने की उम्मीद नहीं के बराबर है। इसका कारण यह है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते यह उम्मीद बेहद कम है कि स्कूलों को आंशिक रूप से खोले जाने की अनुमति दे दी जाए। कम से कम इस महीने तो स्कूल खोले जाने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के सामने बच्चों की सुरक्षा अहम मसला है, जिससे किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जा सकता। हालांकि स्कूल खोले जाएंगे या नहीं, इस पर अंतिम फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही करेंगे। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार का फिलहाल ऐसा कोई इरादा नजर नहीं आ रहा है। कोरोना काल में अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं।

Next Story