undefined

मेडिकल कालेज में नवजात का शव कुत्तों ने नोच खाया

माही की तबीयत ज््रयादा खराब होने की वजह से उसे आइसीयू में शिफ्ट किया गया। इस बीच नवजात का शव आइसीयू के बाहर तीमारदारों के बैठने के लिए रखी गई कुर्सियों के नीचे कपड़े में लपेट कर छिपा दिया गया। रात में एक कुत्ता उसे उठाकर वार्ड नंबर नौ के शौचालय में लेकर चला गया और वहां पर कुत्ते शव को नोंचने लगे।

मेडिकल कालेज में नवजात का शव कुत्तों ने नोच खाया
X

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज में कुत्तों ने नवजात का शव नोच कर क्षत-विक्षत कर दिया। जैसे-तैसे तीमारदारों व कर्मचारियों ने खूंखांर कुत्तों के कब्जे से नवजात का शव छुडवाया।

बताया गया है कि कुशीनगर के सेवरही थाना के अवदान टोला निवासी राजेश ने अपनी 29 वर्षीय पत्नी माही को प्रसव के लिए मेडिकल कालेज के वार्ड नंबर सात में बुधवार को भर्ती कराया था। गुरुवार को सांय चार बजे आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ जो मृत था। चिकित्सकों ने उसका शव राजेश को सौंप दिया और कहा कि इसका निस्तारण कर दें। माही की तबीयत ज््रयादा खराब होने की वजह से उसे आइसीयू में शिफ्ट किया गया। इस बीच नवजात का शव आइसीयू के बाहर तीमारदारों के बैठने के लिए रखी गई कुर्सियों के नीचे कपड़े में लपेट कर छिपा दिया गया। रात में एक कुत्ता उसे उठाकर वार्ड नंबर नौ के शौचालय में लेकर चला गया और वहां पर कुत्ते शव को नोंचने लगे। रात करीब दो बजे कुछ तीमारदारों ने यह नजारा देखा और शोर मचाया। जैसे तैसे कुछ तीमारदारों ने उसे भगाया। पेट का कुछ हिस्सा व हाथ कुत्ते खा चुके थे। बताया गया है कि पिता को बुलाकर बच्चे का शव उसे सौंप दिया गया और निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। राजेश ने बताया कि पत्नी आइसीयू में है। साथ में दो छोटे बच्चे- पांच वर्षीय पलक व तीन वर्षीय आर्यन भी हैं। उन्हें छोड़कर कहीं जाना संभव नहीं हो पाया। इसलिए शव कपड़े में लपेटकर कुर्सी के नीचे रख दिया दिया था। इसी लापरवाही में कुत्तों के हाथ शव लग गया।

Next Story