देवबंद में कार सवारों से बचने के लिए प्रेमी युगल ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग, युवती की मौत

X
Ankit Jain20 May 2025 9:46 PM IST
देवबंद। में मंगलवार को कार सवार लोगों से बचने के लिए एक प्रेमी युगल ने फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। फायरिंग के दौरान गाड़ी का टायर फट गया, जिससे घबराकर दोनों ने पिलर नंबर 71 से कूदकर जान बचाने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
युवती 12 मई से युवक के साथ लापता थी, परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था। मंगलवार को दो कारों में सवार कुछ लोगों ने युगल का पीछा करते हुए फायरिंग की।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया गया कि युवक के पिता की भी एक माह पूर्व संदिग्ध हालात में मौत हुई थी।
Next Story