- एसडीएम के मुख्यालय बैठाने पर वकीलों में रोष
- महिला के प्लाट पर कब्जे को लेकर क्रांतिसेना ने की शिकायत
- विशेष लोक अभियोजक प्रदीप कुमार ने एनडीपीएस कोर्ट में 2 माह में 57 मुकदमों में कराई सजा
- सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग क्षेत्र को सील करने और नमाज में बाधा ना होने के दिए आदेश
- चालक की हत्या कर ट्रैक्टर लूट के तीन आरोपियों को कैद व जुर्माना
- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
लखनऊ में प्राॅपर्टी डीलर को दिन दहाडे गोलियों से भूना
स्काॅर्पियों सवार बदमाशों ने एक प्राॅपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।

लखनऊ। प्रदेश में लगातार बढ रहे अपराधों के बीच राजधानी में बदमाशों ने दिन दहाडे एक और हत्या कर पुलिस को चुनौती दे दी। शहर के पीजीआई थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह स्काॅर्पियों सवार बदमाशों ने एक प्राॅपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वृंदावन योजना सेक्टर-14 बी में आज सुबह यह वारदात हुई। इस काॅलोनी में प्राॅपर्टी डीलर 32 वर्षीय दुर्गेश यादव किराए पर रहते थे।बताया जा रहा है कि दुर्गेश के साथी मनीष यादव ने आपसी विवाद के बाद उन्हें गोली मार दी। गोली दुर्गेश के पेट में लगी ओर वह लहूलुहान होकर वही गिर पडे। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्गेश को अस्पताल भेजा। वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दुर्गेश और उसका साथी मनीष यादव जमीन का कारोबार करते है। माना जा रहा है कि पाॅपर्टी के किसी विवाद में ही दुर्गेश को पिस्टल से गोली मारी गई है, जो उनके पेट में लगी और उनकी मौत हो गई। आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। दुर्गेश मूल रूप से गोरखपुर का निवासी है और काफी समय से यहां रह रहा था।