उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती में 31161 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 16 को मिलेंगे
बेसिक शिक्षा परिषद, सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 14, 15 अक्टूबर को जिलों में काउंसिलिंग होगी और इसके बाद 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण होगा।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शिक्षक भर्ती के तहत 31,161 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। सरकार ने इन सभी को 16 अक्तूबर को नियुक्ति पत्र देने का ऐलान किया है।
यूपी के 69000 शिक्षक भर्ती में 31161 पदों की नियुक्ति के लिए सूची जारी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद, सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 14, 15 अक्टूबर को जिलों में काउंसिलिंग होगी और इसके बाद 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। शिक्षक भर्ती के 31277 अभ्यर्थियों में, 15933 सामान्य, 8513 ओबीसी, 6615 एससी तथा 216 एसटी वर्ग के हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 31161 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। आगे भी कोर्ट के फैसले के मुताबिक भर्ती की जाएगी। बता दें कि शिक्षक भर्ती को लेकर कई विवाद रहे हैं जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई हैं। उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर 24 सिंतबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती में 31661 पदों पर नियुक्ति का शासनादेश जारी कर दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के 31,661 पदों पर एक हफ्ते के अंदर नियुक्तियां करने का निर्देश दिया था। इससे पहले 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन में गलती करने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया था कि अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन पर नियमानुसार निर्णय लिया जाए।
दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा विभाग 3,317 सहायक अध्यापकों को भी 16 अक्तूबर को ही नियुक्ति पत्र जारी करेगा।