Update- कैराना में इकरा हसन ने 76636वोटो की बढ़त बनाई, जित लगभग तय
14:15 PM
कैराना। 76636 से इकरा हसन आगे कैराना लोकसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प हो चला है। आधे से अधिक राउंड की मतगणना हो चुकी है। जिसमें सपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है। भाजपा समर्थकों में फिलहाल मायूसी दिखाई दे रही है, जबकि सपा प्रत्याशी इकरा हसन के खेमे में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि चार मशीनों की काउंटिंग वीवीपैट से की जाएगी।
12:37
कैराना में गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन अपने प्रतिबंध प्रदीप कुमार से 42653 वोटो से आगे चल रही है।
गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन -- 294997
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार -- 252344
13:09 AM
कैराना में गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन अपने प्रतिबंध प्रदीप कुमार से 19566 वोटो से आगे चल रही है।
गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन -- 243629
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार -- 224063
कैराना में गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन अपने प्रतिबंध प्रदीप कुमार से 15569वोटो से आगे चल रही है।
गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन -- 228961
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार -- 213392
- 11:07
प्रदीप कुमार ने 5219 वोटो की बढ़त बनाई
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार करना लोकसभा सीट से 147809मत प्राप्त करके गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन से लगभग 5219 वोटो से आगे चल रहे हैं इकरा हसन को अब तक 142590 व प्रदीप कुमार को 147809 मत मिल चुके हैं।
- 11:04
प्रदीप कुमार ने 12209 वोटो की बढ़त बनाई
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार करना लोकसभा सीट से 143998 मत प्राप्त करके गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन से लगभग 12209 वोटो से आगे चल रहे हैं इकरा हसन को अब तक 131789 व प्रदीप कुमार को 143998 मत मिल चुके हैं।
10:29 AM
प्रदीप कुमार ने 3948 वोटो की बढ़त बनाई
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार करना लोकसभा सीट से 994332 मत प्राप्त करके गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन से लगभग 3948 वोटो से आगे चल रहे हैं इकरा हसन को अब तक 90384 व प्रदीप कुमार को 94332 मत मिल चुके हैं।
कैराना लोकसभा सीट पर अभी तक की मतगणना में सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार पर 519 वोटों से बढ़त बनाए हुए है ।इकरा हसन को अब तक 56962 व प्रदीप कुमार को 56443 मत मिल चुके हैं।