कल्याण सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
उन्हें तमाम स्वास्थ्य संबंधी ऐहतियात बरतनी होंगी। कोरोना संक्रमित होने के बाद कल्याण सिंह लंबे समय से गाजियाबाद के कौशाम्बी यशोदा हाॅस्पिटल में उपचार करा रहे थे।
गाजियाबाद। कोरोना से पीडित रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता कल्याण सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने केबाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि उन्हें तमाम स्वास्थ्य संबंधी ऐहतियात बरतनी होंगी।
कोरोना संक्रमित होने के बाद कल्याण सिंह लंबे समय से गाजियाबाद के कौशाम्बी यशोदा हाॅस्पिटल में उपचार करा रहे थे। स्वस्थ होने के बाद सोमवार को कल्याण सिंह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि हृदय, किडनी, मधुमेह सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पहले से कई बीमारियां हैं। उनका सीटी स्कैन भी कराया गया, जिसकी रिपोर्ट में ज्यादा समस्या नहीं है, जिसके चलते दवाइयों का उन पर अच्छा असर दिख रहा है। यदि ऐसा जारी रहता है तो उनके चार पांच दिनों में पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने की उम्मीद है।
ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 88 वर्षीय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) से एयर एंबुलेंस के जरिये गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया था। चिकित्सकों के अनुसार अब उनका स्वास्थ्य कल की तुलना में काफी बेहतर है।