undefined

अयोध्या में ढाई गुना महंगी हुई जमीन

अयोध्या में ढाई गुना महंगी हुई जमीन
X

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि पूजन किये जाने के बाद से अयोध्या में जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले एक महीने में जमीन की कीमत ढाई गुना हो गई हैं । जानकर सूत्रों के अनुसार अयोध्या के अंदरुनी इलाकों में जमीन की कीमत 1000 से 1500 रुपए प्रति वर्ग फीट तक हो गई है, जबकि शहर के बीचों बीच मौजूदा कीमत 2000-3000 रुपए प्रति वर्ग फीट है। कारोबारियों की मानें तो 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट से आए राम जन्मभूमि विवाद के फैसले के बाद 900 रुपए वर्ग फीट में जमीन बिक रही थी। रियल एस्टेट इंडस्ट्री के मुताबिक जमीन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की वजह केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अयोध्या के विकास और कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की घोषणा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अयोध्या को विश्वस्तरीय शहर बनाने की घोषणा का भी असर माना जा रहा है। बाहरी सीमा में भी जमीन की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। लोगों का मानना है कि आने वाले दिनों में सरकार बड़े पैमाने पर जमीन अधिग्रहित करेगी, इसमें उन्हें महंगे दाम मिलेंगे । ज्यादातर लोग धर्मशाला, होटल और कम्युनिटी किचन के लिए जमीन खरीदारी में जुटे हैं।


Next Story