लखनऊ में वकील को अगवा कर हत्या
पुलिस ने नितिन के हत्यारों को महज 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। हत्यारे दो सगे भाई हैं और दोनों परचून की दुकान चलाते हैं। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वो वकील नितिन की प्रताड़ना से तंग आ गए थे। इसलिए उसकी हत्या कर दी।
X
Rishiraj Rahi30 March 2021 8:18 AM GMT
लखनऊ। शहर के लालकुआं इलाके में रहने वाले वकील नितिन तिवारी को दो भाइयों ने अगवा कर हत्या कर शव को उन्नाव के मौरावां इलाके में फेंक दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौरावां पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि मृतक वकील लखनऊ का रहने वाला है। इसके बाद मौरावां पुलिस ने लखनऊ पुलिस से सम्पर्क किया। कैसरबाग थाना प्रभारी के मुताबिक नितिन के भाई मयंक ने शनिवार को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने नितिन के हत्यारों को महज 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। हत्यारे दो सगे भाई हैं और दोनों परचून की दुकान चलाते हैं। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वो वकील नितिन की प्रताड़ना से तंग आ गए थे। इसलिए उसकी हत्या कर दी।
Next Story