फीस को लेकर प्रदर्शन करते वकीलों को रोका
लखनऊ। स्कूल फीस को लेकर आज राजधानी में वकीलों ने प्रदर्शन किया। प्रदेश में कोरोना काल में लाॅक डाउन के चलते बच्चों की स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर यहां के वकील विधानसभा की ओर कूच के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें परिवर्तन चैक पर ही रोक दिया। इसके बाद सभी वकील वहीं धरने पर बैठ गए, यहां पर भारी बल में पुलिस तैनात हैं। वकीलों ने फीस वापसी को लेकर जमकर नारे बाजी भी की। उनका कहना है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण स्कूलों को बंद रखा गया और पढ़ाई आनलाइन करवाई जा रही है। लेकिन इस कोरोना काल में आर्थिक दिक्कतों को सामना करना पडा है और बहुत से लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी हैं। ऐसे में अभिभावकं स्कूल की फीस चुकाने में असमर्थ हैं। कोरोना के दौर में क्लास नहीं चलने पर स्कूल फीस को माफ करने की बात भी लगातार उठती रही है। ऐसे में स्कूलों में फीस माफ की जानी चाहिए।