undefined

ड्यूटी के दौरान लड़की के साथ डांसऔर नोट लुटाने पर लेखपाल सस्पेंड

लक्ष्मीकांत पांडे मछरिया में लेखपाल के पद पर एक साल से तैनात हैं। उनका लड़की के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया।

ड्यूटी के दौरान लड़की के साथ डांसऔर नोट लुटाने पर लेखपाल सस्पेंड
X

कानपुर। लड़की के साथ डांस और उस पर पैसा लुटाना लेखपाल को भारी पड गया। उसका वीडियो वायरल होने पर मछरिया के लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। सोशल मीडिया पर लेखपाल का वीडियो काफी वायरल होने के बाद एसडीएम सदर ने कार्रवाई करके पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को दी है।

सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीकांत पांडे मछरिया में लेखपाल के पद पर एक साल से तैनात हैं। उनका लड़की के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया। देर शाम वीडियो वायरल होने की जानकारी आला प्रशासनिक अफसरों को हुई। इस पर तत्काल एसडीएम सदर ने प्राथमिक जांच कराई। एसडीएम सदर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि लेखपाल का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। प्रथम दृष्टया लेखपाल दोषी लग रहा है। वह कम उम्र की लड़की के साथ डांस करके पैसा लुटा रहे हैं। फिलहाल उनको निलंबित कर दिया गया है। अब पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार विराग करवरिया से कराकर आगे की कार्रवाई होगी।

Next Story