undefined

घर से भाग रहे प्रेमी युगल की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पवारा थाना क्षेत्र में अपना घर छोड़ कर मोटरसाइकिल से जा रहे प्रेमी युगल की रविवार को सुबह राजामार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

घर से भाग रहे प्रेमी युगल की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत
X

जौनपुर- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पवारा थाना क्षेत्र में अपना घर छोड़ कर मोटरसाइकिल से जा रहे प्रेमी युगल की रविवार को सुबह राजामार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिले में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मढैया भुभुवार गांव निवासी अशोक पांडेय का पुत्र रवि पांडेय (24 वर्ष) तथा उसी गांव के निवासी मनोज शर्मा की बेटी निधि शर्मा (17 वर्ष) शनिवार की देर रात अपने परिजनों को बताए बगैर एक बाइक पर सवार होकर घर से चले गये। जिले में पवारा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। पवारा थानाध्यक्ष राम शरीख गौतम ने मृतक प्रेमी युगल के परिजनों के हवाले से बताया कि दोनों कहीं दूर भाग रहे थे। उसी समय अचानक दुर्घटना में वे मारे गए। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Next Story