undefined

हिंदू राष्ट्र के लिए आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास को पुलिस ने जबरन उठाया

वे लगातार बिना कुछ खाए पिए आमरण अनशन पर बैठे थे। इससे महंत परमहंस दास का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था। मंगलवार की देर रात करीब साढे 11 बजे अचानक एक एंबुलेंस अनशन स्थल पर पहुंची।

हिंदू राष्ट्र के लिए आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास को पुलिस ने जबरन उठाया
X

अयोध्या। बीते आठ दिनों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर यहां आमरण अनशन पर बैठे तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास को मंगलवार देर रात पुलिस ने जबरन उठा दिया है।

विगत आठ दिन से वे लगातार बिना कुछ खाए पिए आमरण अनशन पर बैठे थे। इससे महंत परमहंस दास का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था। मंगलवार की देर रात करीब साढे 11 बजे अचानक एक एंबुलेंस अनशन स्थल पर पहुंची। सादे कपडों में पहुंचे जवानों ने पहले महंत परमहंस दास से स्वयं उठकर एंबुलेंस में बैठ जाने को कहा लेकिन जब उन्होंने साथ जाने से इनकार किया तो जबरन उन्हें उठाकर एंबुलेंस में बैठा दिया। महंत परमहंस दास का स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

Next Story