undefined

मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को गाजियाबाद में किया सम्मानित

जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को आज गाजियाबाद के मोदीनगर शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।

मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को  गाजियाबाद में किया सम्मानित
X

गाजियाबाद। जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को आज गाजियाबाद के मोदीनगर शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। एक समाचार के सातवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि समाज में मीडिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और एक बड़ी जिम्मेदारी मीडिया निभा रहा है। सीएमडी कॉलेज मोदीनगर डिस्ट्रिक्ट गाजियाबाद के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में समाचार पत्र के सम्पादक नीरज गुप्ता ने माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच, हरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ आप नेता नीरज त्यागी, पवन सिंघल, रोहित कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, प्रवीण मित्तल नगर अध्यक्ष मोदीनगर युवा उद्योग व्यापार मंडल, श्रीमती सुचेता सिंह ब्लाक प्रमुख, डॉ. महेश कुमार महानगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन संघ, डॉक्टर पूनम गर्ग प्रमुख समाजसेवी, पंडित सुरेश शर्मा पूर्व विधायक मोदीनगर, डॉ दिनेश सिंघल जिला अध्यक्ष भाजपा, चमन लाल ढींगरा प्रमुख समाजसेवी के अलावा मुजफ्फरनगर के पत्रकार भारतवीर प्रजापति व शरद शर्मा भी उपस्थित रहे।

Next Story