undefined

महिलाओं से अभद्रता करने वाला मजार बाबा गिरफ्तार, साथी फरार

दुआ पढ़ने का दावा करने वाले मजार के काला बाबा को महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वाॅयरल होने के बाद अंसार हुसैन उर्फ काला बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

महिलाओं से अभद्रता करने वाला मजार बाबा गिरफ्तार, साथी फरार
X

लखनऊ। मजार का एक वीडियो वायरल होने के बाद लाइलाज बीमारी केे उपचार और संतान प्राप्ति के लिए दुआ पढ़ने का दावा करने वाले मजार के काला बाबा को महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वाॅयरल होने के बाद अंसार हुसैन उर्फ काला बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सै. अहमद शाह शहीद उर्फ पिन्नी वाले बाबा मजार पर अंसार हुसैन झांड-फूंक का काम करता था। बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें फूंक डालने के बहाने एक व्यक्ति महिला को निवस्त्र कर गलत हरकत करते हुए दिखाई पड़ा था। जिसके आधार पर जांच शुरू की गई। अंसार हुसैन के अनुसार बुधवार को सआदतगंज निवासी महिला आई थी। अंसार हुसैन महिला के शरीर से दाग हटाने के बहाने उसे लेप लगा रहा था। बुधवार को तबीयत खराब होने के चलते अंसार ने शार्गिद असलम को महिला के शरीर पर लेप लगाने का जिम्मा सौंपा था। अंसार हुसैन कई सालों से महिलाओं के साथ गलत हरकत कर रहा था। दुआ पढ़ते वक्त वह दरवाजा बंद कर राख लगाने के बहाने से महिलाओं के कपड़े उतारवा लेता था। ठाकुरगंज थाने में तैनात दरोगा ओम प्रकाश यादव की तरफ से अंसार हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अंसार के साथी असलम को पुलिस तलाश रही है।

Next Story