undefined

मेरठ। महिला वकील (ADGC) ने लगाया दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

सहारनपुर का मूल निवासी दरोगा अजय शर्मा गाजियाबाद मे है तैनात, महिला अधिवक्ता की तहरीर पर एसएसपी ने दिए कार्रवाही के निर्देश।

मेरठ। महिला वकील (ADGC) ने लगाया दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
X

मेरठ। मेरठ के पल्लवपुरम की रहने वाली महिला अधिवक्ता ने गाजियाबाद मे तैनात सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा पर रेप का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला अधिवक्ता ने दरोगा पर नशीले पदार्थ पिलाकर रेप तथा अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर दोस्तों को बांटने का आरोप लगाया है। महिला अधिवक्ता की तहरीर पर एसएसपी ने कार्रवाही के निर्देश दे दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित महिला पेशे से अधिवक्ता है। फिलहाल वह । ADGC फौजदारी भी है।

महिला के अनुसार, साल-2019 में सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा कंकरखेड़ा थाने के मुकदमों के संबंध में उनकी कोर्ट में आते थें, तभी दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। दरोगा ने झांसा दिया कि उसके पास जितने भी मुकदमे आएंगे, वह महिला वकील को ही दिए जाएंगे। महिला ने बताया दरोगा ने 60 बीघा जमीन, अच्छा-खासा मकान होना बताते हुए उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जो उन्होंने नकार दिया। पीडित महिला के अनुसार इस बीच दरोगा का ट्रांसफर लिसाड़ी गेट थाने की पिलोखड़ी चौकी पर हो गया। पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि दरोगा और उसके साथी ने उन्हें एक केस के बाबत बुलाकर पुलिस चौकी के पीछे बने कमरे में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। इस दौरान आरोपियों पर अश्लील फोटो-वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया है।

महिला अधिवक्ता के अनुसार जब वह सितंबर 2021 मे चजेएस का एग्जाम देने प्रयागराज जा रही थीं। पीछे-पीछे दरोगा भी वहां पहुंच गया और अश्लील फोटो वायरल करने का डर दिखाकर प्रयागराज के होटल में फिर से रेप किया। बदनामी के डर से महिला वकील ने दरोगा से शादी की हां कर दी। आरोप है कि अब दरोगा शादी भी नहीं कर रहा है। महिला अधिवक्ता ने 8 जून को थाना पल्लवपुरम में आरोपी दरोगा अजय शर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ IPC सेक्शन 328, 376डी, 506,313,323, 454 और 380 में मुकदमा दर्ज करा दिया है।


Next Story