- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
- सुपरटेक के ट्विन टावर गिराने का काम स्थगित
- शाहीन बाग के उद्यमी भाईयों संग मुजफ्फरनगर में ठगी
- आजम खां को आदतन अपराधी और भू माफिया बता सुप्रीम कोर्ट में जमानत का विरोध
- जितेन्द्र नारायण त्यागी को तीन माह की अंतरिम जमानत
- ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा
मेरठ मैडीकल डाॅक्टरों को पहले पता था कि बदले गए हैं शव
स्टाफ को पहले ही पता चल गया था कि शव बदले गए हैं, लेकिन उन्होंने इस गलती को सुधारने के बजाय दूसरे शव पर नाम-पता लिखने के साथ उस पर एक चिट लगा दी गई कि मरीज का मुंह न खोला जाए।

मेरठ । मेरठ मैडीकल काॅलेज के कोरोना वार्ड में शवों की अदला-बदली को लेकर चोरी और सीना जोरी का मामला सामने आ रहा है। बताया गया है कि स्टाफ को पहले ही पता चल गया था कि शव बदले गए हैं, लेकिन उन्होंने इस गलती को सुधारने के बजाय दूसरे शव पर नाम-पता लिखने के साथ उस पर एक चिट लगा दी गई कि मरीज का मुंह न खोला जाए।
मेरठ मैडीकल काॅलेज में तीन सितंबर को मोदीनगर निवासी 84 साल के गुरुवचन और चार सितंबर को मेरठ के 56 वर्षीय यशपाल कोरोना के चलते भर्ती कराए गए। अगले ही दिन इन दोनों की मौत हो गई। इसके बाद वहां कर्मचारियों को शवों को पीपीई में पैक करने को कहा तो उन्होंने दोनों शवों को पैक करने के बाद शव को शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान जूनियर डाक्टरों को पता चल गया था कि ्र्र्रगलत तरीके से एक शव को पैक कर परिजनों को दिया जा चुका था। इसके बावजूद गलती सुधारने के बजाय उन्होंने दूसरे शव को यह चिट लगाकर परिजनों को सौंप दिया कि इसे कोई नहीं खोलेगा। गुरुवचन की बेटियों ने अंतिम संस्कार से पूर्व शव को खुलवाया तो वे हक्की बक्की रह गई क्योंकि यह शव उनके पिता का नही था। दूसरी ओर यशपाल के परिजन गुरुवचन के शव का सूरजकुंड पर यशपाल का दाह संस्कार कर चुके थे। मामले की शिकायत के बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने सीएमओ डा. राजकुमार और एडीएम सिटी अजय तिवारी को जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा तो पता चला कि स्वीपरों ने नशे की हालत में शव की नाम पते वाली चिट बदल दी।