मेरठ....रिश्ते का कत्ल,दादी ने 4 महीने की पोती को पटककर मार डाला
मेरठ में सास का बहू से हुआ था झगड़ा, पति ने 3 तलाक देकर निकाला
Sachin Gautam27 Jun 2022 5:09 PM IST
मेरठ। मेरठ मे सास-बहु के झगडे के कारण मासूम की मौत हो गई। बहु से झगडा होने पर गुस्साई सास ने अपनी 4 माह की पोती को जमीन पर पटक दिया। जिससे सांस रूक जाने से उसकी मौत हो गई। इतना ही नही अपनी चार माह की बेटी की मौत के आरोपियो की अपने पति से शिकायत की तो उसने भी अपना मुंह बंद रखने की चेतावनी दे डाली। परंतु जब उसने विरोध किया तो पति ने तीन तलाक देखकर घर से निकाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रखौदा थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी फौजिया (25 साल) की शादी अप्रैल 2020 में लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर के रहने वाले सुहैल से हुई थी।
फौजिया ने 19 फरवरी को बेटी अनाबिया को जन्म दिया। आरोप है कि बेटी होने के बाद से पति सुहैल और सास सन्नो फौजिया का उत्पीड़न करने लगे। कभी दहेज में दो लाख रुपए की मांग करते तो कभी तलाक देने की धमकी देते। 4 जून को सास सन्नो का अपनी बहु फौजिया से दहेज को लेकर झगड़ा हो गया। तैश में सन्नो ने चारपाई से 4 माह की बच्ची को उठाया और जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद बच्ची को गंभीर चोट लगी। 19 जून को बच्ची की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई तो पति सुहैल ने फौजिया के साथ बेरहमी से मारपीट की।पति ने कहा कि एक तो बेटी को जन्म दिया ऊपर से ससुराल पर आरोप लगा रही है। जिसके चलते सुहैल ने पत्नी फौजिया को तीन तलाक देकर निकाल दिया। पीड़ित ने लिसाड़ीगेट थाने में शिकायत करते हुए आरोपी सास सन्नोए पति सुहैल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
Next Story