दुष्कर्म से नाबालिग हुई गर्भवती, रासुका में कार्रवाई
बलरामपुर। दुष्कर्म का शिकार बनी नाबालिग बच्ची के गर्भवती होने की पुष्टि के बाद जेल में बंद आरोपी पर रासुका लगा दी गई है। पुलिस के मुताबिक बलरामपुर के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव में एक महिला के सहयोग से आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। 13 वर्षीय पीड़िता पिता और दो छोटे भाइयों के साथ रहती थी। उसकी मां की मौत पहले ही हो चुकी है, जबकि पिता ट्रक ड्राइवर होने के कारण अक्सर घर से बाहर रहते हैं। 19 जुलाई 2020 को तुलसीपुर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली एक महिला शबनम ने एक दिन नाबालिग बच्ची को अपने घर बुलाया और फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया।
उसके बाद आरोपी शबनम ने अपने रिश्तेदार रेहान को घर बुलाया। रेहान ने शबनम के घर में ही उस नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घर पहुंची नाबालिग दर्द से बेहाल बालिका ने पूछताछ पर अपने पिता से सारी बात बताई। 19 जुलाई 2020 को पिता की तहरीर पर तुलसीपुर थाने में 376 और पाक्सो एक्ट के तहत रेहान और शबनम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी शबनम और रेहान दोनों ही इस समय बलरामपुर जिला कारागार में बंद हैं। नाबालिग के गर्भवती होने के बाद जिला प्रशासन ने अभियुक्त के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाई की है। रासुका के तहत पारित निरुद्ध आदेश को जिला कारागार में तामील करा दिया गया।