शरारती तत्व ने देवबंद-गंगोह मार्ग पर स्थित शिव मंदिर से शिव लिंग उखाड़ ले गए

देवबंद। शरारती तत्व भायला कलां गांव में देवबंद-गंगोह मार्ग पर स्थित शिव मंदिर से शिव लिंग उखाड़ ले गए। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बृहस्पतिवार की देर शाम ग्रामीण पूजा पाठ करने के लिए मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें शिव लिंग गायब मिला। शिव लिंग को उखाड़ कर ले जाने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने हंगामा करते किया घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों का कहना था कि इससे पूर्व भी गांव के एक मंदिर में इस प्रकार की घटना हो चुकी है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी रोष था कि सूचना देने के बाद भी पुलिस कई घंटे बाद मौके पर पहुंची। प्रधान देवेंद्र ने कहा कि इस प्रकार की घटना निंदनीय है। बताया कि गांव में कोई भी दूसरे संप्रदाय का व्यक्ति नहीं रहता है। यह आसपास के ही किसी व्यक्ति की करतूत है। पुलिस को पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रामीणों ने अगर घटना का शीघ्र खुलासा नहीं किया गया तो वह सड़क जाम कर अन्य किसी आंदोलन करेंगे। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है।