undefined

मोबाईल ऐप पर रहे गायब, सीडीओ ने 35 ग्राम सचिव को भेजा नोटिस

जन शिकायत ऐप पर 23 दिनों से दर्ज नहीं कराई गई ग्राम सचिवों द्वारा उपस्थित, दो दिनों में देना होगा जवाब, कार्यवाही की चेतावनी

मोबाईल ऐप पर रहे गायब, सीडीओ ने 35 ग्राम सचिव को भेजा नोटिस
X

मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को ग्रामीण अंचलों की समस्याओं के निस्तारण के साथ ही कार्य के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए शुरू किये गये मोबाइल ऐप पर उपस्थिति दर्ज कराने के आदेशों की अवहेलना करना कुछ ग्राम सचिवों को भारी पड़ सकता है। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी है। इन ग्राम सचिव द्वारा जन शिकायत मोबाइल ऐप पर नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही बरती गई, तो अब इसका कारण पूछा गया है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बता दें कि शासन की मंशा के अनुसार ग्रामों में जन शिकायतों का निस्तारण करने के लिए मोबाइल ऐप शुरू किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने ग्राम पंचायत स्तर पर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका त्वरित निदान करने के निर्देश दिये गये हैं। इसकी निगरानी सीडीओ संदीप भागिया के द्वारा कराई जा रही है। मोबाइल ऐप पर प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने के भी निर्देश है, ताकि कार्य के प्रति गंभीरता बनाई जा सके। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने बतया कि जन शिकायत मुजफ्फरनगर मोबाईल ऐप पर एक जून से 23 जून 2023 तक ग्राम सचिव अधिकारियो की उपस्थितियो का अवलोकन किया गया जिसमें पाया गया कि कुछ सचिवों द्वारा लगातार उपस्थिति दर्ज नहीं करायी जा रही है, जिसके संबंध में 35 ग्राम सचिवों को नोटिस जारी कर इसके संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है, संतोषजनक उत्तर न पाए जाने पर इनके विरु( विभागीय कार्यवाही की जाएगी। सीडीओ ने बताया कि जन शिकायत मोबाइल ऐप पर ग्राम सचिवो की जियो बेस्ड ;लोकेशन आधारितद्ध उपस्थिति दर्ज कराने का प्राविधान किया गया है, जिससे सचिव द्वारा अपने रोस्टर के अनुसार अपने पंचायत सचिवालय में बैठकर दैनिक कार्यों को सम्पन्न कराया जा सके तथा उपस्थिति से इनके लोकेशन की पुष्टि भी हो। जन शिकायत मोबाइल ऐप ग्रामीणों की दैनिक शिकायत को निस्तारण कराने एवं ग्राम सचिव अधिकारियों की रोस्टर के अनुसार उपस्थित होने में सार्थक सिद्द हो रहा है, इस ऐप के उपयोग को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है।


उन्होंने बताया कि उपस्थित को लेकर लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिवों में फिरोज चन्द्रा, अंकुर कुमार, राहुल आर्य, जितेन्द्र, विकास, विजय शेखर, आनन्द प्रकाश, पुष्पेन्द्र, भूपेन्द्र, खुर्शीद आलम, आलोक, गौरव, उदयवीर, रूप्ेश, निशान्त त्यागी, शमीम अहमद, शिवम कौशिक, अनुपम, किरणपाल, नतेज दीक्षित, सुरेन्द्र सिंह, अरूण, आकाश कुमार, मुकुल वशिष्ठ, संजीव, विकास कुमार, विनय कुमार, विजय कुमार, अनुज कुमार, अमित कुमार, रोहित, मयक रावल, चित्रांश बालियान, रहाुल और रचना के नाम शामिल हैं। सीडीओ संदीप भागिया ने जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट पर इन ग्राम सचिवों के खिलाफ कारण बाताओ नोटिस जारी किया है। इनको 2 दिनों में अपना जवाब देना होगा। सीडीओ ने नोटिस के माध्यम से इन 35 ग्राम सचिवों से किन कारणों से उपस्थित दर्ज नहीं कराई गई? यदि तकनीकी समस्या थी तो किसे सूचित किया गया? आदि पर जवाब मांगा गया है।

Next Story