- एसडीएम के मुख्यालय बैठाने पर वकीलों में रोष
- महिला के प्लाट पर कब्जे को लेकर क्रांतिसेना ने की शिकायत
- विशेष लोक अभियोजक प्रदीप कुमार ने एनडीपीएस कोर्ट में 2 माह में 57 मुकदमों में कराई सजा
- सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग क्षेत्र को सील करने और नमाज में बाधा ना होने के दिए आदेश
- चालक की हत्या कर ट्रैक्टर लूट के तीन आरोपियों को कैद व जुर्माना
- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
खुद के एनकाउंटर की आशंका जताने वाला विधायक मध्य प्रदेश में गिरफ्तार

भदोही। 'मैं ब्राह्मण हूं, मेरा एनकाउंटर हो सकता है' का वीडियो जारी करने वाला ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक को जल्द ही उत्तर प्रदेश लाया जायेगा, जिसके लिये भदोही पुलिस मध्य प्रदेश के लिये रवाना हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश पुलिस ने आज मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। बाहुबली विधायक की गिरफ्तारी की पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विजय मिश्रा को यूपी लाने के लिए भदोही पुलिस की टीम रवाना हो गई है। ज्ञातव्य है कि एक दिन पहले ही विजय मिश्रा ने अपने व अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो जारी किया था। विधायक का आरोप है कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है। विधायक ने कहा था कि वह ब्राह्मण हैं और उनका एनकाउंटर हो सकता है।