undefined

सियासी और सामाजिक पारा परख रहे मोहन भागवत

कोरोना काल में सरकार के सामने बढते अपराधों और विपक्षी दलो की आलोचना के अलावा युवाओं व रोजगार की समस्या के मुद्दे भी हैं।

सियासी और सामाजिक पारा परख रहे मोहन भागवत
X

कानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दो दिनों के कानपुर प्रवास पर हैं और इस दौरान प्रदेश के सियासी और सामाजिक हालात पर मंथन चल रहा है। कोरोना काल में सरकार के सामने बढते अपराधों और विपक्षी दलो की आलोचना के अलावा युवाओं व रोजगार की समस्या के मुद्दे भी हैं। अगले डेढ़ साल बाद यूपी में विधानसभा चुनाव है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार दो दिनों के प्रवास कानपुर पहुंचेऔर यहां मंथन में जुट गए। संघ प्रमुख की कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के लिए बैठक में हिस्सा वाले सभी पदाधिकारियों का कोविड टेस्ट होने के बाद ही उन्हें मिलने की अनुमति दी जाएगी। यही प्रांतीय पदाधिकारी जमीनी स्तर पर नींव मजबूत करने का काम करते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में जमीनी स्तर पर संघ ने बहुत काम किया था। इस चुनाव में बीजेपी ने कानपुर-बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों मे से 9 सीटों पर जीत मिली थी।

Next Story