undefined

जालौन जिले में दो बच्चों की जान लेने के बाद मां ने की खुदकुशी

पुलिस घटना की वजह आर्थिक संकट और बच्चों का बीमार होना बता रही है। रोशनी व आशिक मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे।

जालौन जिले में दो बच्चों की जान लेने के बाद मां ने की खुदकुशी
X

जालौन। जिले के एट कस्बे में एक महिला ने मानसिक तौर पर अस्वस्थ अपने दो बच्चों की कथित रूप से हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।

पुलिस के अनुसार एट कस्बे के गढ़ी मुहल्ले में शबाना (39) नामक महिला का शव बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। उसकी बेटी रोशनी (20) का शव फर्श पर व बेटे आशिक (15) का शव चारपाई पर पड़ा था। पुलिस घटना की वजह आर्थिक संकट और बच्चों का बीमार होना बता रही है। रोशनी व आशिक मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। महिला का पति मुस्ताक पेशे से ट्रक चालक है, घटना के समय वह काम पर घर से बाहर था। शाम को मुस्ताक ने बाजार से खरीदकर कुछ फल अपने मुहल्ले के रहने वाले युवक शरीफ से घर भिजवाय तो घटना का खुलासा हुआ।

Next Story