खूंखार तेंदुए के जबडे से अपनी बच्ची को छुडा लाया मां का हौसला
दोनों के बीच करीब 10 मिनट संघर्ष चला और मां की चीख-पुकार सुनकर वहां पंहुचे लोगों ने मुकाबला किया तो तेंदुआ बच्ची को छोडकर जंगल में भाग गया।
![खूंखार तेंदुए के जबडे से अपनी बच्ची को छुडा लाया मां का हौसला खूंखार तेंदुए के जबडे से अपनी बच्ची को छुडा लाया मां का हौसला](https://www.nayanjagriti.com/h-upload/2020/09/10/229821-bagh-copy.webp)
बहराइच। मां के हौसले के आगे तेंदुए की ताकत कमजोर पड गई। बेटी को तेंदुए के जबड़े से छुडाने के लिए एक मां तेंदुए से भिड़ गई। दोनों के बीच करीब 10 मिनट संघर्ष चला और मां की चीख-पुकार सुनकर वहां पंहुचे लोगों ने मुकाबला किया तो तेंदुआ बच्ची को छोडकर जंगल में भाग गया।
सूत्रों के अनुसार जिले में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के रमपुरवा बनकटी गांव निवासी किरन घर में बैठी तभी एक तेंदुआ घर में घुस आया और उसे दबोच लिया। उसकी चीख सुनकर घर में भोजन बना रही उसकी मां विमला भागकर आंगन में पहुंची तो बेटी को तेंदुए के जबड़े में देखकर हक्की बक्की रह गई। बच्ची को छुड़ाने के लिए विमला तेंदुए से भिड़ गई और तेंदुए से भिड गई । इस दौरान उसकी चीख सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद तेंदुआ बच्ची को छोडकर जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए के हमले में घायल बालिका को उपचार के लिए सीएचसी सुजौली में भर्ती कराया हालांकि उसकी गर्दन पर काफी चोट आई है।